हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने के विरोध करने पर कारोबार में लिप्त आरोपित महिलाओं ने साथियों संग पीड़ित महिला को उसके घर में घुस जाने से मारने की धमकी देते हुए उसे तथा उसके बच्चों को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है।कोतवाली क्षेत्र निवासी विनिता कश्यप पत्नि विकास निवासी संजय नगर सफेद बिल्डिंग निकट तरूण हिमालय शिक्षा निकेतन रानीपुर ने कोतवाली में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उसी बिल्डिंग में रहने वाली प्रीति पत्नि स्व. नरेश और किरन पुत्री ओमप्रकाश जो आपस मे भाभी व ननद हैं, अवैध शराब बेचने का कारोबार करती है।
इससे वातावरण दूषित हो रहा है। बच्चों पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कुछ दिन इसे लेकर उसने रानीपुर कोतवाली में प्रीति व किरन के खिलाफ अवैध शराब बेचने के संबंध शिकायत दी थी। जब से दोनों उससे काफी रंजिश रखने लगी थीं, आरोप लगाया कि 21 जुलाई को प्रीति और किरण आपने साथ बदमाश दिखने वाले चार अन्य लोगों को लेकर उसके घर में घुस आयीं और गाली गलौच करते हुए उसके तथा उसके बच्चों के साथ मारपीट की।
आरोप लगाया कि आरोपितों के पास चाकू डंडे, सरिये आदि भी थे, जिससे उन्होंने उसकी पुत्रियों को पीट-पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। आरोप लगाया कि किरन व प्रीति के साथ आए चार युवकों में से एक युवक विपिन निवासी बैरागी कैंप का रहने वाला है।शोर मचाने पर काफी लोगों इकठ्ठा हो गए इस पर भागते समय आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी