प्रदेश में वन्यजीव तस्करी के मामले रुकने के लिए प्रयासरत राज्य वन महकमे को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने बुधवार काे एक शातिर आफताब काे वन्यजीव तस्करी के आराेप में गिरफ्तार किया है।वन प्रभाग की टीम ने आफताब के पास से मॉनिटर लीजर्ड के 285 नग हत्ता जोड़ी बरामद किए हैं।
नई दिल्ली के वाइल्ड लाइफ क्राइम कण्ट्रोल ब्यूरो की सूचना पर हरिद्वार वन प्रभाग की कई टीमें वन क्षेत्रों व आबादी इलाकों मे तलाशी अभियान चला रही थीं। इसी दौरान टीम को आफताब का सुराग मिला। जिसके बाद रणनीति बनाकर वन कर्मियों ने उसे दबोच लिया। वन विभाग की टीम ने उसके पास से मॉनिटर लिज़ार्ड के 285 जोड़ी अंग बरामद किए। आफ़ताब मूल रूप से रामपुर का निवासी है और वह हरिद्वार में पिछले काफी समय से विष्णु घाट में रह रहा है। हरिद्वार एसडीओ संदीप शर्मा व रेंज अधिकारी शैलेन्द्र नेगी की टीम ने ज़ब इससे कड़ाई से पूछताछ की तो इसके संबंध कई अंतरराज्यीय तस्करों से जुड़े होने की जानकारी मिली है। बाजार में मॉनिटर लिजर्ड के अंगों की बड़ी डिमांड है। उल्लेखानीय है कि बीते दिनों ही हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में एसटीएफ ने चौदह किलो हाथी दाँत बरामद कर तीन लाेगाें काे वन्यजीव की तस्करी के आराेप में गिरफ्तार किया था।
More Stories
नशे की हालत में वाहन चलाने पर पुलिस ने बाइक सीज की
पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया
पुलिस ने चेकिंग के दौरान गायों को ले जा रहे वाहन चालक को पकड़ा