हरिद्वार:- हरिद्वार पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के यूं तो लाखों दावे कर रही है पर चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनमें पुलिस खोफ दिखाई नहीं दे रहा है। ताजा मामला ज्वालापुर कोतवाली का है जहां कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित मोबाइल की दुकान पर चोर ने सेंधमारी कर लाखों के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का यह मामला सीसी कैमरे में भी कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।
आपको बताते चलें कि ज्वालापुर कोतवाली से सराय मार्ग पर स्थित पलक कम्युनिकेशन मोबाइल की दुकान पर मंगलवार देर रात चोर ने दुकान की दीवार में सेंधमारी कर लाखों के मोबाइल चोरी कर लिए पूरी घटना पास ही लगे 1 सीसी टीवी कैमरे मैं कैद हो गई जिसको देखकर सांफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर ने बड़े आराम से घटना को अंजाम दिया दीवार में सेंधमारी करने से पूर्व चोर द्वारा शटर तोड़ने का प्रयास भी किया गया। दुकान में सेंधमारी कर चोर लाखों रुपए के मोबाइल और पैसे लेकर फरार हो गया फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही है
More Stories
पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया
खुद को जय शाह का करीबी बताने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा