हरिद्वार: खनन करने वाले ठेकेदार से शराब की बोतल मांगने की बातचीत से जुड़े आडियो और रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने दो दारोगाओं पर कार्रवाई की है।हरिद्वार के सप्तऋषि चौकी प्रभारी अशोक रावत को लाइन हाजिर और पथरी थाने के दारोगा सिद्धार्थ को सस्पेंड कर दिया है।
इंटरनेट मीडिया पर कई दिन से एक दारोगा की बातचीत का आडियो क्लिप वायरल हो रहा था, जिसमें दारोगा एक व्यक्ति से बोतल मांगते सुनाई दे रहा था। साथ ही गाली-गलौच भी सुनाई पड़ रही है। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि रिश्वत लेते एक दारोगा का वीडियो एसएसपी तक पहुंच गया। इन दोनों मामलों में संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत सप्तऋषि चौकी प्रभारी अशोक रावत को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि, पथरी थाने में तैनात दारोगा सिद्धार्थ को सस्पेंड कर दिया गया। दोनों मामलों में जांच बैठा दी गई है।
बोतल न पहुंचाने पर ठेकेदार को दी गालियां: पहले प्रकरण में दारोगा अशोक रावत और खनन करने वाले एक ठेकेदार की बातचीत का आडियो वायरल हुआ था। इसमें ठेकेदार से शराब की छह बोतलों की डिमांड की जा रही थी। बोतलें न पहुंचाने को लेकर दारोगा ने नाराज होकर ठेकेदार को जमकर गालियां दी। सामने आया था कि यह आडियो बहादराबाद थाने की शांतरशाह चौकी का प्रभारी रहते हुए अशोक रावत की ठेकेदार से हुई बातचीत का है। माना जा रहा है कि गालियां सुनकर अपमानित महसूस कर रहे ठेकेदार ने खुद आडियो वायरल की।
दूसरे प्रकरण में पथरी क्षेत्र के एक गांव में हुए झगड़े में धारदार हथियार से हमले में महिला की अंगुली कट गई थी। आरोपित पक्ष ने विवेचक दारोगा सिद्धार्थ से सेटिग गेटिग की और दावा किया कि महिला ने खुद अंगुली काटकर झूठा मेडिकल बनवाया है। आरोप है कि दारोगा ने आरोपितों को जेल न भेजने के नाम पर पैसे लिए। हल्की धारा लगाकर बाहर से बाहर मामला रफा-दफा करने की भी पूरी तैयारी कर ली गई। लेकिन, हमले में महिला की अंगुली कटने का पता चलने पर पथरी थानाध्यक्ष रविद्र कुमार ने आरोपितों को गिरफ्तार कराया। विवेचनाधिकारी को पैसे देने के बावजूद गिरफ्तारी होने से नाराज आरोपित पक्ष ने पैसे लेने की वीडियो वायरल कर दी।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया