हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि के उत्पाद की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर वन विभाग से रिटायर्ड अधिकारी से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि संजीव भारद्वाज, निवासी कस्तूरी एनक्लेव फुटबॉल ग्राउंड कनखल ने शिकायत देकर बताया कि 10 अक्टूबर को उनके बेटे ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में पतंजलि के उत्पाद की डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने की बात कहीं गई थी। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर के माध्यम से उन्होंने सचिन अग्रवाल, पंकज और राकेश शर्मा से बातचीत की और उनके बताए गए अलग-अलग बैंक अकाउंट नम्बरों में ₹सवा 5 लाख जमा करा दिए, बाद में सभी के मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गए। जिससे उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़ित वन विभाग से रिटायर्ड अधिकारी हैं।
More Stories
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा