सिडकुल क्षेत्र में सड़क किनारे शव मिलने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। आरोपित से मोबाइल छीनने के प्रयास के दौरान उसके धक्का देने से मौत की बात सामने आई है।साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दर्ज हत्या के मुकदमे को गैर इरादतन हत्या में बदलते हुए उसे लक्सर से गिरफ्तार कर लिया है।
सिडकुल थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में अज्ञात शव मिला था। जिसकी शिनाख्त नितिन पुत्र दिलीप मिश्रा निवासी सीतापुर उप्र के रूप में हुई। जांच पड़ताल में यह भी सामने आया कि नितिन सिडकुल में मासकोट कंपनी में काम करता था और रावली महदूद में रहता था। उसके मौसा विष्णु प्रकाश बाजपेयी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में कीमती भूखंड पर जबरन कब्जा करने पहुंचे दबंगो को पुलिस ने हिरासत में लिया
विजिलेंस टीम ने सहायक चकबंदी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
वन विभाग टीम ने वन्य जीवो के शिकार के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया