हरिद्वार जिले में एक भाई ने अपनी ही बहन की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद भाई ने अपनी मां को फोन किया और उन्हें इसके बारे में जानकारी दी। भाई ने अपनी मां को बताया कि उसकी बहन कॉल पर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी।बता दें कि घटना के समय उनकी मां रिश्तेदारी में गई हुई थी। पूरा मामला हरिद्वारा के मंगलौर कस्बे का है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई अमन को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा है कि शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस समय अमन ने अपनी बहन शाइस्ता उर्फ़ फिजा (24) की हत्या की, उस समय उसकी मां रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश के देवबंद गई हुई थी। रात को बिस्तर पर लेटकर शाइस्ता अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी, जिसे देखकर अमन भड़क गया। उसके बाद उसने चाकू से गला रेत कर अपनी बहन को मार डाला और इसकी सूचना अपनी मां को दी। आरोपी अमन को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने कहा कि इस मामले में शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सगाई के बाद युवती से बनाए शारीरिक संबंध अब निकाह करने से इनकार किया
नशे की हालत में वाहन चलाने पर पुलिस ने बाइक सीज की
पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया