वैसे तो लगभग हर चुनाव में शराब का जमकर इस्तेमाल होता है. वोटरों को लुभाने के लिए चुनाव के दौरान खूब शराब बांटी जाती है लेकिन उत्तराखंड के चुनावों में इस बार शराब का खूब बोलबाला रहा. लेकिन हरिद्वार जिले में इस बार सबसे ज्यादा शराब पकड़ी गई है. आबकारी विभाग ने चुनावों के दौरान यहां भारी मात्रा में शराब पकड़ी जो चुनाव में घर-घर पहुंचाई जानी थी. आबकारी इंस्पेक्टर संजय रावत ने बताया कि चुनाव के दिनों में इस एक जिले में ही आबकारी टीम ने 161 केस दर्ज किए हैं.
आबकारी इंस्पेक्टर संजय रावत ने बताया आचार संहिता के दौरान हरिद्वार जिले में एक जनपदीय परिवर्तन की टीम थी और एक आबकारी की टीम थी. जिसने चुनाव के दौरान जगह-जगह छापेमारी में 161 केस दर्ज किए हैं. इस दौरान आबकारी टीम ने करीब 62 सौ लीटर शराब पकड़ी है. जिसका कुल मूल्य 20 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि इसमें जो भी अभियोग दर्ज किए गए हैं वो सभी गिरफ्तारी वाले हैं. हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा छापेमारी हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में की गई है. हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र सेंसेटिव जोन में आता है. चुनाव आयोग ने भी इस क्षेत्र को सेंसेटिव जोन घोषित किया था इसलिए सबसे ज्यादा छापेमारी इसी क्षेत्र में की गई और सबसे ज्यादा शराब भी यहीं से बरामद हुई है.
More Stories
बहादराबाद पुलिस ने 11 अपराधियों पर गुंडा एक्ट लगाए
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली