हरिद्वार हेट स्पीच मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। हेट स्पीच मामले में आज शहर कोतवाली पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर सीओ सिटी शेखर सुयाल अपनी गाड़ी में लेकर शहर कोतवाली पहुंचे। वसीम रिजवी उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन हैं और उन्होंने हाल ही में मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया है। हरिद्वार में हुई तीन दिवसीय धर्म संसद में उन्होंने एक विशेष संप्रदाय को लेकर कुछ विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने वसीम रिजवी जितेंद्र नारायण त्यागी की हरिद्वार के नारसन बॉर्डर में गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि वे बार-बार एक अपराध दोहरा रहे थे इसलिए उनकी आज हरिद्वार में प्रवेश करते ही गिरफ्तारी की गई है, जिसमें 03 साल की सजा का प्रावधान है। उनके खिलाफ हरिद्वार में हेट स्पीच सहित तीन मामले दर्ज है।

About Author