हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के रोहल्की किशनपुर में एक महिला को जमीन दिलवाने के नाम पर 61 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बहादराबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ऋषिकेश निवासी पति/पत्नी और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बहादराबाद की रहने वाली सोनिया चौहान ने बताया कि उन्हें किशनपुर में एक जमीन खरीदनी थी, जमीन का सौदा जगजीतपुर उनके परिचित के घर पर ऋषिकेश के रहने वाले पति-पत्नी से डेढ़ करोड़ में तय हुआ था। बयाने के तौर पर ₹4500000 दिए गए थे जिसका नोटरी एग्रीमेंट भी कराया गया था, 03 माह बाद 2017 में जमीन का बैनामा किया जाना था। बैनामें से पहले ही उक्त दंपति ने जरूरी काम बताते हुए पहले ही ₹1600000 और ले लिए थे। पीड़िता ने बताया कि जब जमीन की जांच की गई तो पाया गया की आनंद सिंह राणा ने फर्जी तरीके से बैनामा तैयार किया हुआ है। जब उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी का शक हुआ तो उन्होंने दंपति से 61 लाख रुपए मांगे तो उक्त दंपति ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज और मारपीट की, जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तब पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली, जिसके आदेश पर लक्ष्मी पत्नी आनंद सिंह राणा, आनंद सिंह राणा पुत्र शेर सिंह राणा, अश्वनी राणा पुत्र आनंद सिंह राणा निवासी ऋषिकेश और राकेश राजपूत पुत्र गोपी सिंह निवासी जगजीतपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार