प्रदेश में बीते दो दिनों में चारधाम यात्रा के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। इनमें ऋषिकेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहली गिरफ्तारी की है।
पुलिस ने इस मामले में हरिद्वार की एक ट्रैवेल एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार किया है।इसी क्रम में महाराष्ट्र से आये 30 सदस्यीय दल के सागर नेमिनाब मगड़म ने हरिद्वार की कोणार्क ट्रैवेल्स के खिलाफ फर्जी रजिस्ट्रेशन के आरोप में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने हरिद्वार पहुंचकर आरोपित ट्रैवेल एजेंसी कोणार्क ट्रैवेल्स के संचालक अंकुश पुत्र पूर्ण चंद निवासी गली नंबर चार टीबड़ी रानीपुर मोड थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार काे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने फर्जीवाड़े में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है।आरोपित का चालान कर दिया गया है।
More Stories
सगाई के बाद युवती से बनाए शारीरिक संबंध अब निकाह करने से इनकार किया
नशे की हालत में वाहन चलाने पर पुलिस ने बाइक सीज की
पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया