हरिद्वार से बागपत जा रही कार से चुनाव आयोग की उडऩ दस्ता टीम ने दो लाख की रकम पकड़ी है। टीम ने जब कार सवार व्यक्ति से रकम की बाबत पूछताछ तो वह कोई जवाब नहीं दे सके।जिसके चलते टीम कार सवार व्यक्तियों को रकम समेत कोतवाली ले आई।
रुड़की विधानसभा के उडऩ दस्ता प्रभारी अजय सैनी, अनूप शांडिल्य तथा कोतवाली के उप निरीक्षक संजीव ममगाईं की टीम रविवार को मलकपुर चुंगी पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हरिद्वार की तरफ से आ रही एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया। टीम ने कार की तलाशी ली तो एक बैग के अंदर दो लाख की रकम बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि कार सवार लोग बागपत के रहने वाले हैं। वह किसी काम से शनिवार को हरिद्वार आये थे और आज वापस जा रहे थे। पुलिस टीम इस मामले में पूछताछ कर रही है। उप निरीक्षक संजीव ममगाईं ने बताया कि रकम को कोषागार में जमा कराया जाएगा।
More Stories
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक के खिलाफ किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज