ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर तंत्र-मंत्र के जरिए चमत्कार का दावा करने वाले दो तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है।पीठ बाजार निवासी विजेंद्र की पत्नी ने ज्वालापुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो तथाकथित तांत्रिकों ने तंत्र-मंत्र का बहाना कर उससे एक लाख रुपये ठग लिए हैं ।महिला का कहना था कि आरोपी विक्रम पुत्र राम सिंह ग्राम जैतपुर थाना लक्सर एंव संदीप पुत्र वेदपाल ग्राम दाबकी थाना लक्सर द्वारा उसके अलावा कई और लोगों से भी तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी की गई है।
ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा औषधि व चमत्कारी उपचार अधिनियम मेंं मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा दोनों तथाकथित तांत्रिकों को जटवाड़ा पुल के पास नदी किनारे घाट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों की ओर से स्वीकार किया गया कि वे तंत्र-मंत्र, जादू-टोना एवं चमत्कार का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
More Stories
पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही करते हुए 11 वाहन सीज किए
ज्वालापुर क्षेत्र में एक मकान मालिक के बेटे ने किराएदार की नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म किया
मदरसे में पढ़ने गई नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले इमाम को पुलिस ने पकड़ा