रानीपुर कोतवाली पुलिस ने लाखों के नकली नोटों व नोट छापने के उपकरणों के साथ छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है।नकली नोट छापने का मास्टर माइंड पूर्व में दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है।
रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सुमन नगर पुलिया पर दो बाइक पर सवार चार संदिग्धों को रोककर उनके कब्जे से लाखों रुपये के नकली नोट बरामद किए है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से 500 के 44 नोट कुल 22 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपितों ने अपने अन्य साथियों के साथ सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून में किराए के कमरे में लैपटॉप व प्रिंटर की मदद से नकली नोट बनाने का काम करना बताया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रकाश में आए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर सुद्धोवाला प्रेमनगर से आरोपित मोहित निवासी सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 500 के 200 नकली नोट व उसके किराए के कमरे से एक लैपटॉप, प्रिंटर, दाे ब्लेड कटर, दाे टेप, नोट छापने का सामान तथा दूसरी पुलिस टीम ने दून एनक्लेव पटेल नगर देहरादून से विशाल (23) निवासी गांधी कालोनी देवबंद जिला सहारनपुर को 500 के 207 नकली नोट, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर व नकली नोट बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
सगाई के बाद युवती से बनाए शारीरिक संबंध अब निकाह करने से इनकार किया
नशे की हालत में वाहन चलाने पर पुलिस ने बाइक सीज की
पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया