हरिद्वार खनन विभाग ने मंगलवार को तहसील लक्सर के ग्राम रामपुर रायघटी क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन की शिकायत पर निरीक्षण करते हुए कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान रामपुर रायघटी एवं भिक्कमपुर जीतपुर स्थित आठ रिटेल भण्डारणों पर छापेमारी की गई।इस दौरान आठ रिटेल भण्डारणों में गंगा से अवैध खनन कर उपखनिज रेत लाये जाने की पुष्टि पर रिटेल भण्डारणों को मौके पर सीज कर दिया गया। जिला खान अधिकारी मौ. काजिम खान ने बताया कि ई-रवन्ना पोर्टल को अस्थायी रूप से निलम्बित कर दिया गया है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने कन्या गुरुकुल की छात्रा को यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया
पुलिस ने जनपद में स्कूली वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया
जिलाधिकारी ने सिडकुल क्षेत्र में सफाई अभियान की शुरुआत की