पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर पहुंचा

पहाड़ों पर हो रही वर्षा से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिन्दु से ऊपर पहुच गया है। जिससे गंगा बैराज पर गंगा पूरे उफान पर बह रही है। वहीं बढ़े जलस्तर से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।बारिश से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 20 सेंटीमीटर ऊपर पहुच गया है। सोमवार को हरिद्वार से करीब 143078 क्यूसेक जल छोड़ा गया। यह जल गंगा बैराज पर देर रात तक पहुचेगा जिससे गंगा का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। गंगा बैराज पर जलस्तर चेतावनी बिंदु 219 मीटर को पार करते हुए 219.20 मीटर पर पहुंच गया।

यहा गंगा बैराज पर स्थित कन्ट्रोल रूम पर सिचाई विभाग के अधिकारियों ने दोपहर करीब 12 बजे गंगा नदी के अपस्ट्रीम 221.50 मीटर व डाउनस्ट्रीम में 219.20 मीटर की माप तथा गंगा नदी के निस्सारण की 74018 क्यूसेक जल माप दर्ज की गई। जबकि अतिरिक्त जल मध्य गंगा नहर स्टेज 1 में 8280 क्यूसेक व स्टेज 2 में 4250 क्यूसेक छोड़ा जा रहा है। तथा गंगा का जलस्तर बढ़ने से भूगर्भ से निकले चोये के पानी से गंगा के तटीय ग्राम अहमदवाला, हंसावाला, छिलौर, चुहापुर-फरीदपुर, धर्मपुरा कदीम व जदीद में गन्ने व धान की फसल जलमग्न हो गई। गंगा में अचानक बड़े जलस्तर से जहा ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वही सिचाई विभाग के अधिकारी बैराज कन्ट्रोल रूम पर बार-बार पानी की स्थिति का जायजा ले रहे है।

About Author