वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के शिकार की तैयारी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा

हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने पथरी रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में वन्यजीवों के शिकार की तैयारी कर रहे दो शिकारियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए एंटी पोचिंग अभियान के तहत पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से बंदूक, चाकू समेत अन्य शिकार उपकरण बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नसरत अली पुत्र मोहम्मद अली, निवासी मुस्तफाबाद उर्फ पदार्था, जिला हरिद्वार एवं बहादुर पुत्र शौकत अली, निवासी सुभाष विहार, दिल्ली के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों किसी बड़े वन्यजीव तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं। वन विभाग की इस कार्रवाई में श्रीमती पूनम कैन्थोला के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, वन दरोगा अरविन्द, वन आरक्षी योगेश एवं रोहित सैनी ने अहम भूमिका निभाई।

वन विभाग पथरी के वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन (उत्तरांचल संशोधन) अधिनियम 2001 की धारा 26 (ज), 26 (झ) और भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 (संशोधित 2022) की धारा 2, 9, 50 और 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया है।

About Author