देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह हुए भीषण हादसे के आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा जेल भेज दिया गया।दुर्घटना में टिहरी कोर्ट के दो कर्मियों की मौत हुई थी।
24 मार्च की सुबह करीब 7:30 बजे एक डंपर के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कार को तीन कारों को रौंद दिया था। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार डंपर और पोल के बीच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पंकज पंवार और उनके सहकर्मी रतनमणि उनियाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान बताया कि ब्रेक फेल होने के कारण वह डंपर को नहीं रोक पाया। उधर, हादसे के बाद डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें इंजन और आसपास के उपकरण क्षतिग्रस्त हुए। ऐसे में ब्रेक ऑयल भी निकल कर बाहर आ गया था। ऐसे में जांच में यह तय नहीं हो पा रहा है कि ब्रेक फेल हुए या नहीं। डंपर में खनन सामग्री बॉडी में ऊपर तक लदी हुई थी। हालांकि, पुलिस अफसर ओवरलोडिंग होने से इनकार कर रहे हैं।घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। हादसा इतना भीषण था कि कार को काटकर शव बाहर निकाले गए। कोतवाली डोईवाला में गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने डोईवाला स्थित मणिमाई मंदिर के पास से डंपर चालक आरोपी निसारत अली (27) पुत्र रियासत अली, निवासी वार्ड नंबर-6, केदारवाला, थाना सहसपुर, देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
हरिद्वार के लक्सर में कुट्टू का आटा खाने से 14 लोगो की तबीयत बिगड़ी
गुरुकुल कांगड़ी के छात्र को संदिग्ध हमलावरों ने लाठी डंडों से पिटा
पुलिस ने यात्रियों को अश्लील इशारे कर माहौल खराब करने के आरोप में 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया