फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीती

आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई में खेले गए इस मैच में रविंद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाया।जैसे ही उन्होंने गेंद को कनेक्ट किया, उन्हें पता चल गया कि जीत मिल गई है। जडेजा इतने उत्साहित थे कि वह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ’रूर्के से जा टकराए, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की।

केएल राहुल ने भी मैदान में ही जश्न मनाना शुरू कर दिया। हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह सबसे पहले बीच में दौड़े और उसके बाद वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर ने भी जश्न मनाया। कोच गौतम गंभीर भी जश्न मनाते नजर आए।टीम इंडिया की जीत के साथ ही दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आतिशबाजी शुरू हो गई। खिलाड़ियों ने तिरंगे को खुद से लपेट लिया था। वहीं, “लहरा दो” और “चक दे ​​इंडिया” की धुनों पर दर्शक थिरक रहे थे। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजेय रही। फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 252 रन का लक्ष्य दिया। उतार-चढ़ाव से भरे मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने 6 बॉल बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

About Author