नवनिर्वाचित मेयर ने लघु व्यापारियों के साथ फूलों की होली खेली

नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने आज रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के साथ फूलों की होली खेली।उन्होंनेे बड़ी संख्या में एकत्रित हुए स्ट्रीट वेंडर्स को शीघ्र ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया।

उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग मार्ग पर फूलों की होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरिद्वार नगर निगम की महापौर किरण जैसल सम्मलित हुई। वही विशेष सम्मानित अतिथि प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ.रजनीकांत शुक्ला, एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास तिवारी व कन्हैया खेवड़िया, संगठन के संरक्षक पंडित चंद्र, प्रकाश शर्मा सहित अनेक पार्षदों ने शिरकत की।

महापौर जैसल ने लघु व्यापारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही केंद्र और राज्य सरकार की रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए जारी योजनाओं का क्रियान्वयन युद्ध स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर के तौर पर परिवार का भरण पोषण कर रहे लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना मेरी प्राथमिकता होगी। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ रजनीकांत शुक्ल ने कहा की अन्य हिंदू पर्वों की भांति होली भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हम सभी होली से मिलने वाली सीख को ग्रहण करें तथा अपने जीवन में सनातन मूल्यों, मान्यताओं व परंपराओं का पालन करें।

About Author