तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने हरिद्वार में फरियादियों की समस्याएं सुनी

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार तहसील सभागर में मंगलवार काे तहसील दिवस 19 फरियादियों की समस्याएं दर्ज की गई। इनमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।तहसील दिवस में मुख्यतः शिकायतें पैमाइश, कब्जा तथा जल निकासी आदि से सम्बन्धित आई थीं।

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के दौरान अधिकारियों से कहा कि सीएम पोर्टल पर शिकायतों को लेकर सजग रहने और उनका निस्ताकरण करें और जिन विभाग के पास एनओसी ज्यादा होगी, उन्हें ज्यादा दिक्कत होगी। तहसील दिवस पर अनुरोधकर्ता यहां अपनी शिकायत लेकर आते हैं, वे किसी न किसी आशा के तहत यहां पहुंचते हैं। इसलिये जो भी शिकायतकर्ता यहां पहुंचती हैं, उनका निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से अवश्य होना चाहिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं, उनका निस्तारण बिना किसी विलम्ब के कराएं।

About Author