मंगलौर-हरिद्वार बाईपास पर स्क्रैप से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर चालक और परिचालक को बमुश्किल बाहर निकाला, जिसके बाद टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सोमवार की सुबह करीब चार बजे रुड़की कंट्रोल रूम द्वारा दमकल विभाग की टीम को सूचना मिली कि हरिद्वार-दिल्ली बाईपास पर स्थित सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बसंत हवेली ढाबे के पास अनियंत्रित होकर एक स्क्रैप से भरा ट्रक पलट गया है। साथ ही ट्रक के केबिन में दो लोग फंसे हुए हैं। सूचना पर तत्काल दमकल विभाग की टीम और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने ट्रक के केबिन में फंसे ट्रक चालक आकाश पाल पुत्र विजेन्द्र निवासी सेठी, थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर और परिचालक विशाल पाल पुत्र सत्यपाल, निवासी रामपुरी मोहल्ला थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को बमुश्किल बाहर निकाला गया।
More Stories
अर्धकुंभ 2027 की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव ने बैठक की
हरिद्वार में कुंभ क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला
हरिद्वार में 2027 में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ मेले की अखाडो ने तैयारियां शुरू की