मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल एवं प्रभारी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी ने नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए नोडल अधिकारियों को विलम्बित टेंडर प्रक्रिया को समय से पूरा करने के साथ पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। नगर निकाय चुनाव की तिथि की कभी भी घोषणा संभावित है। इसलिए अधिकारी पूरी तैयारी रखें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान, एएसपीडी नलिनीत घिल्डियाल, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, डीआईसी उत्तम कुमार तिवारी, एआरटीओ नलिनी ध्यानी, पीडब्लूडी एई दीपक एवं समस्त जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कावड़ मेले की समीक्षा बैठक की
ज्वालापुर गन्ना समिति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार जिले में 550 करोड रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया