मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल एवं प्रभारी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी ने नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए नोडल अधिकारियों को विलम्बित टेंडर प्रक्रिया को समय से पूरा करने के साथ पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। नगर निकाय चुनाव की तिथि की कभी भी घोषणा संभावित है। इसलिए अधिकारी पूरी तैयारी रखें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान, एएसपीडी नलिनीत घिल्डियाल, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, डीआईसी उत्तम कुमार तिवारी, एआरटीओ नलिनी ध्यानी, पीडब्लूडी एई दीपक एवं समस्त जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये
राज्यपाल ने हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन किया