पथरी क्षेत्र के कई गांवों से शनिवार को ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा हरकी पैड़ी कूच कर रहे सिखों को पुलिस ने डांडी चौक पर रोक लिया। इस दौरान उनकी आगे पुलिस के साथ नोकझोंक भी होती रही।बाद में सिख समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इसके बाद सभी लोग वापस लौट गए। दिनारपुर, चिट्टी कोटी, शाहदेवपुर, ऐथल, सुभाषगढ़ आदि गांवों से गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी की स्थापना को लेकर हरकी पैड़ी कूच कर रहे सिखों के जत्थे को पुलिस ने डांडी चौक पर ही रोक लिया। पहले से पुलिस को भनक लग गई कि सिखों का एक जत्था दिनारपुर से हरकी पैड़ी जाने की तैयारी कर रहा है।एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह सात बजे से डांडी चौक पर पुलिस पीएसी को तैनात कर दी गई ताकि सिखों का जत्था हरिद्वार जाने से रोका जा सके। इस दौरान जत्थे की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। सिखों का जत्था आगे बढ़ने की जिद करता रहा लेकिन पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर वहीं रोक दिया।

More Stories
रिस्पना पुल से हरिद्वार बाईपास तक प्रस्तावित फोरलेन एलिवेटेड रोड की एसआइए रिपोर्ट तैयार
यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराने में उत्कृष्ट कार्य करने पर 73 ग्राम प्रधानों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया
प्रदेश की सबसे बेहतर कोतवाली के रूप मे ज्वालापुर कोतवाली को सम्मानित किया गया