दशहरा पर्व की रात से जल विहीन हर की पैड़ी व उत्तरीखंड गंग नहर में मूल गंगा से बुधवार रात जल छोड़ दिया जाएगा। सिंचाई विभाग के अधिकारी डैम खोलने की प्रक्रिया की निगरानी के लिए वीआईपी घाट पर शाम से ही डटे हुए हैं।
हरिद्वार मैं तैनात उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल निमेष ने बताया कि रात्रि 9 बजे से चरणबद्ध रूप से डैम के गेट खोले जाएंगे। सुबह तक गंगा पहले की तरह तीन हजार क्यूसेक जल क्षमता के साथ प्रवाहित होगी।उन्होंने जनता से अपील की कि रात में कोई भी गंगा किनारे न रहे।गंगा स्वच्छता व मेंटेनेंस कार्यों में लगे कार्मिकों को भी गंगा में कोई वाहन या उपकरण न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
हरिद्वार में भारी बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा
हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से सरकारी दफ्तरो और अस्पतालों की लापरवाही उजागर हुई
जनसुनवाई कार्यक्रम में 63 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्या दर्ज कराई