हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई. प्रशासन ने राजपुर गांव में अवैध रूप से बनाए गए मजार पर बुलडोजर चलाया. यह मजार सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी.मजार को हटाने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इसे बुलडोजर की मदद से ढहा दिया गया.
इस कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माणों को बख्शा नहीं जाएगा. अतिक्रमण के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत प्रशासन ने यह कदम उठाया है. हरिद्वार जिला प्रशासन ने पहले भी ग्राम सभाओं में जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध कब्जे को हटाने का कार्य किया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.गौरतलब है कि प्रदेश में अवैध कब्जों को हटाने के लिए सरकार बड़े स्तर पर अभियान चला रही है. इसका उद्देश्य सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. अवैध निर्माण, चाहे वह आवासीय हो, वाणिज्यिक या धार्मिक स्थल, प्रशासन के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है, और इसके प्रति सख्त कार्रवाई जा रही है.
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा