हरिद्वार में जगह-जगह सजाई गईं झांकियां ,नंदलाल को झूले में झुलाने के लिए उमड़े श्रद्धालु, माखन-मिश्री का भोग लगाया हरिद्वार, संवाददाता। धर्मनगरी हरिद्वार में कई जगह सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई।कई लोग मंगलवार को भी यह पर्व मनाएंगे। रिजर्व पुलिस लाइन और पीएसी लाइन में सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। घरों में मंगल गीत गाया गया।
सोमवार को मंदिरों में सुबह से ही भजन-कीर्तन शुरू हो गया। भक्ति गीत लगातार बजते रहे। इससे पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया। ग्रामीण इलाकों के मंदिरों को गुब्बारों और रंगीन लाइटों से सजाया गया था। कार्यक्रमों में बच्चे कृष्णा-राधा की वेशभूषा में पहुंचे। भगवान के जन्म से पूर्व घरों में महिलाएं प्रसाद सामग्री बनाने में जुटी थीं, इसके साथ ही युवा झांकी को सुंदर से सुंदर सजाने में जुटे थे। सभी को रात 12 बजने का इंतजार था, परंपरानुसार इस समय श्रीकृष्णा का जन्म होने पर लोग खुशी से झूम उठे। बच्चे गुब्बारे तो बड़े पटाखे फोड़ने लगे। महिलाओं ने थाली बाजाकर लड्डू गोपाल का स्वागत किया। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ संपन्न होने के बाद हरिद्वार वापस लौटे संतों का जोरदार स्वागत हुआ
आज से होलाष्टक प्रारंभ मांगलिक कार्यों पर विराम लगा
महाशिवरात्रि के पर्व पर हरिद्वार के शिवालियों में भक्तों की भारी भीड़