हरिद्वार में चल रहे श्रावण मास के कावड़ मेले के दौरान बुधवार को एसडीआरएफ टीम की तत्परता से गंगा में डूब रहे 28 कांवड़ियों को जीवन दान मिला है। इन सभी कांवड़ियों को हर की पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट पर बचाया गया।कांवड़ मेला शुरू होने से अब तक एसडीआरएफ टीम के जवानों ने 161 कांवड़ियों को डूबने से बचाया है।
बुधवार को एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने संवेदनशील कांगड़ा घाट पर कुल 28 कांवड़ियों को डूबने से बचाया। रेस्क्यू किये गए कांवड़ियों में सबसे ज्यादा हरियाणा के 18, उत्तर प्रदेश के एक और दिल्ली के 9 कांवड़िये शामिल हैं। एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान एसडीआरएफ की सतर्कता व तत्परता से अब तक 161 कांवड़ियों को नया जीवन मिला है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू टीम में शामिल रहे सभी कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
More Stories
महिला ने ट्रेन में नवजात को जन्म दिया
आगामी चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जनपदीय अधिकारियों की बैठक ली
स्वामी श्रद्धानंद के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने शिरकत की