हरिद्वार के लक्सर के पास जमदग्नि पब्लिक स्कूल के पास बुधवार सुबह कांवड़ियों का वाहन एक पिकअप वाहन से टकरा गया। दुर्घटना में एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि 9 घायल हैं।पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बड़ौत के मलकपुर गांव से कांवड़ियों की एक गाड़ी हरिद्वार से जल लेने के लिए लक्सर के रास्ते जा रही थी। लक्सर से पहले जमदग्नि पब्लिक स्कूल के पास कांवड़ियों की गाड़ी की हरिद्वार की ओर से आ रही बलोरो पिकअप से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दस लोग घायल हो गये। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को लक्सर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। तीन कांवड़ियों को गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर आर्यव्रत हॉस्पिटल हरिद्वार भेजा गया, जहां एक कांवड़िये की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सौरभ पुत्र बिट्टू उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।
More Stories
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये
राज्यपाल ने हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन किया