श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर हरिद्वार के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर अपने आराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक व बहुविधि पूजन-अर्चन किया।
दूसरे सोमवार को सुबह से शुरू हुआ जलाभिषेक का सिलसिला दिन भर अनवरत चलता रहा। बाजारों में भी खासी भीड़ दिखायी दी। दक्षेश्वर महादेव मंदिर के अतिरिक्त तीर्थनगरी के प्रमुख शिवालयों, दरिद्र भंजन महादेव, दुःखभंजन महादेव, तिलभाण्डेश्वर महादेव, जनमासा मंदिर (दुल्हा महादेव), विल्वकेश्वर महादे, नीलेश्वर महादेव, गौरी शंकर समेत तमाम शिवालों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा।
More Stories
हरिद्वार में चंद्रग्रहण सूतक के चलते हरकी पौड़ी पर संध्याकालीन आरती दोपहर में की गई
आज भाद्रपद पूर्णिमा से 16 दिवसीय श्राद्ध प्रारंभ
आज साल का अंतिम पूर्णचंद्र ग्रहण लगेगा