ज्वालापुर स्थित सीएचसी में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का कार्यबहिष्कार खत्म होने पर सोमवार स्वास्थ्य सेवा बहाल हो गयी। एसीएमओ डॉ. अशोक तोमर ने बताया कि सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार चौहान के तबादले को वापस लेने के आश्वासन के बाद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपना कार्यबहिष्कार समाप्त कर दिया है।
ज्वालापुर स्थित सीएचसी में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार चौहान के तबादले से सामुदायिक केंद्र के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भड़क थे और बीते बुधवार को दोपहर 12 बजे से कार्य बहिष्कार पर चले गए थे। शनिवार को एसीएमओ डॉ. अशोक तोमर हड़ताली कर्मियों से वार्ता करने सीएचसी पहुंचे। इस दौरान वहां प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ की हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष डॉ. यशपाल तोमर भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसीएमओ ने सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार चौहान के तबादले को वापस लेने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सोमवार से ज्वालापुर स्थित सीएचसी में मरीजों को उपचार मिलना शुरू हो गया।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा