राम मंदिर के दर्शन में सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार से अयोध्या के बीच एक नई ट्रेन की शुरूआत की.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार, 29 जनवरी को राम भक्तों को बड़ी सौगात दी. सीएम धामी ने हरिद्वार से अयोध्या जाने वाली “आस्था स्पेशल ट्रेन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा “हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली ‘आस्था स्पेशल ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन से 1504 श्रद्धालु प्रथम रवानगी में अयोध्या पहुंचकर श्री रामलला का दर्शन करेंगे. इस ट्रेन के संचालन से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून सहित गढ़वाल व कुमाऊं क्षेत्र के रामभक्तों को सुविधा मिलेगी.
More Stories
हरिद्वार में जल पुलिस की सतर्कता से सात श्रद्धालुओं की जान बची
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में पांच बालिकाओं ने जिलाधिकारी के साथ 1 दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका निभाई
हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुभ को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज की