हरिद्वार जनपद में जारी शीत लहर के चलते जहां बीते तीन दिनों से सभी विद्यालय बंद हैं। वहीं गरीब, बेसहारा और मेहनतकश लोगों को सर्दी से बचाने के लिए जिले भर में 229 स्थान पर अलाव जलाए जा रहे हैं और जरूरतमंदों मो कंबल वितरित किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा जनपद में शीत लहर से आमजन को राहत देने के लिए हरिद्वार व रुड़की नगर निगम सहित जनपद के सभी स्थानीय निकायों में 229 स्थानों पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है तथा अभी तक जरूरतमंदों को 1373 कंबलों का वितरण किया गया है। ठंड को देखते हुए जनपद में 10 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं जिसमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय, रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।
More Stories
देवउठनी एकादशी पर हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
हरकी पौड़ी पर आयोजित गंगा दीपोत्सव में मुस्लिम विधायकों को बुलाने पर हंगामा
हाथियों के झुंड कॉलोनी में पहुंच लोगों में दहशत फैला रहे