अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नमो नमो मोर्चा, भारत के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को श्री अवधूत मंडल आश्रम, बाबा हीरादास हनुमान मंदिर सिंहद्वार ज्वालापुर हरिद्वार में स्वच्छता अभियान चलाया।
नगर विधायक मदन कौशिक एवं महामंडलेश्वर डॉ. संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि नमो नमो मोर्चा भारत के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हैं। आज देशभर में रामोत्सव की धूम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सीएम योगी भारत भूमि पर महापुरुष के तौर पर अवतरित हुए हैं। राममंदिर निर्माण के साथ ही उन्होंने भारत माता के खोये सम्मान को वापस दिलाने का कार्य किया है। आज पूरा देश रामनाम का गुणगान कर रहा है। निश्चित तौर पर भारत में रामराज्य की स्थापना का सपना साकार होने जा रहा है।
More Stories
जिलाधिकारी ने भारी बारिश को देखते हुए सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए
लुमिनस कंपनी के सहयोग से पुलिस लाइन रोशनाबाद में वृक्षारोपण किया गया
मेला अस्पताल में कल से इमरजेंसी सेवाओं की शुरुआत होगी