हरिद्वार में बुजुर्ग की हत्या कर लूट में फरार चल रहे 25 हजार के रुपये इनामी को एटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने उसे कनखल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते 11 सितंबर को हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र डा. अशोक चड्ढा की गला रेतकर हत्या कर उनसे लूटपाट की गई। उनकी बेटी दीप्ति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज दिया गया। जांच के दौरान छह आरोपियों के वारदात को अंजाम देने का पता लगा। इनमें चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार कर लिए गए। जबकि, शिव्वू लंगड़ा निवासी आर्यनगर, ज्वालापुर और दीपक कोती निवासी रावली महदूद फरार थे। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इनमें शिव्वू लगड़ा को एसटीएफ ने एसटीएफ की एक टीम ने शनिवार रात दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी को वहां से हरिद्वार लाकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस साल एसटीएफ ने 55 इनामी अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।
More Stories
पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत 50 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर पर हत्या की
ज्वालापुर क्षेत्र में कीमती भूखंड पर जबरन कब्जा करने पहुंचे दबंगो को पुलिस ने हिरासत में लिया