सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर आज श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगा पुण्य लाभ अर्जित किया। गंगा स्नान पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।स्नान के पश्चात लोगों ने दान-पुण्य आदि कर्म कर देव दर्शन किए। तड़के से आरम्भ हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर अनवरत जारी रहा।
सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर आज देश के कई प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्म कुण्ड समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के लिए तड़के से ही लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। दिन के चढ़ने के साथ भीड़ बढ़ने का सिलसिला जारी रहा। हालांकि त्यौहार का सिलसिला जारी रहने के कारण अपेक्षाकृत भीड़ अन्य स्नान पर्वों की अपेक्षा काफी कम रही।
पुलिस प्रशासन ने स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की थी। पुलिस प्रशासन ने समूचे मेला क्षेत्र को 05 सुपर जोन 16 जोन व 39 सेक्टर में विभाजित किया था। साथ ही जोन, सेक्टर प्रभारियों की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एलाईयू, डॉग स्क्वायड, घुड़सवार पुलिस, जल पुलिस, पीएसी, फायर यूनिट की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही यातायात प्लान लागू किया था। बावजूद इसके स्नान पर्व पर भीड़ कम ही रही।
More Stories
धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द ही विश्व का अनूठा आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद