हरिद्वार: जिले के मेला कंट्रोल टावर में जिला योजना की बैठक आयोजित की गई. हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक की शुरुआत विधायकों के हंगामे के साथ हुई. बैठक में विधायकों ने अपने प्रस्तावों को शामिल न किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
हंगामा के बाद विभिन्न प्रस्तावों को शामिल करते हुए इस वित्तीय वर्ष में 62 करोड़ 48 लाख का बजट पारित किया गया. जिसमें 50% पुराने कामों के लिए, जबकि 50% बजट नए कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाएगा. प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि नाले उत्तर प्रदेश के पास थे. उत्तराखंड बनने के बाद वह नाले उत्तराखंड के पास आ गए और अब उनकी सफाई नहीं हो पाती. जिसके लिए नए ड्रेनेज डिपार्टमेंट बनाया जाएगा.
More Stories
भारी बारिश के चलते अनावश्यक यात्रा न करें : जिलाधिकारी
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचा
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से बड़ा हादसा