जिला प्रशासन व नगर निगम ने हरिद्वार के ललतारौ पुल से सीसीआर तक जेसीबी की मदद से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।अभियान के दौरान करीब दो सौ से ज्यादा अस्थाई कब्जे को जिसमें रेडी ठेली वाले भी शामिल थे को हटाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। हालांकि प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण को हटवाया। लोग दोबारा से यहां अतिक्रमण ना करें इसके लिए निगरानी टीम का गठन किया गया है।
गुरुवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम ने गंगा घाटों और विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण पर जेसीबी की मदद से कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटने के बाद जल्द ही रोड़ीबेलवाला में पार्किंग शुरू की जाएगी। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, सिंचाई विभाग आदि विभागों की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की। एसडीएम ने अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम को निर्देशित किया कि भविष्य में अतिक्रमण न हो इसका ध्यान रखा जाए।अतिक्रमण अभियान को देखते हुए क्षेत्र में हड़कंप का माहौल रहा। पुलिस और प्रशासन की टीम को देखकर कई रेडी और ठेले वाले मौके से भागने लगे। प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए कईयों ने अपनी रेडी और ठेली को गंगा में उतार दी। गनीमत रही इस दौरान किसी के साथ कोई हादसा या कोई जनहानि नहीं हुई।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा