हरिद्वार के कारोबारी से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी गई 20 लाख की रंगदारी

कुख्यात लॉरेंस विश्नोई के नाम से युवा कारोबारी से बीस लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की जांच एक कड़ी आगे बढ़ी है। पुलिस जांच में हरकी पैड़ी क्षेत्र के सुभाष घाट से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन नंबर की आखिरी लोकेशन आई है।जिसके बाद से मोबाइल फोन नंबर स्विच ऑफ है। वहीं, टोंक राजस्थान के व्यक्ति की आईडी पर सिम कार्ड लेने की बात सामने आई है।

उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के सीमेंट सरिया कारोबारी संतोष पेरिवाल ने शहर कोतवाली में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका बेटा शिकेव पेरीवाल आजकल मुंबई में अपनी ससुराल गया हुआ है। बेटे के मोबाइल फोन नंबर पर कॉल कर एक शख्स ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए बीस लाख की रंगदारी देने की डिमांड की थी। रंगदारी अदा न करने पर हत्या की धमकी दी गई । सीआईयू ने जब मोबाइल फोन नंबर को खंगाला तब उसकी आखिरी लोकेशन सुभाष घाट के मोबाइल फोन टॉवर की निकलकर आई। जिसके बाद से मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। पुलिस के अनुसार कॉल करने वाला शख्स दो मार्च को इस क्षेत्र में आया था। उसके बाद उसने सीधे नौ मार्च को रंगदारी मांगने के लिए स्विच ऑन किया और फिर स्विच ऑफ कर लिया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा।

About Author