उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है राज्य के पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है वहीं पहाड़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ ही देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर में कहीं कहीं बल्की बारिश हो सकती है। पर्वतीय जिलों में तीन हजार मीटर या उससे अधिक की ऊंचाई वाले इलाकों में इन दिनों हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। 14 जनवरी से राज्यभर में मौसम साफ रहने की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में फिलहाल कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.

More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई
अर्धकुंभ मेले में देव डोलियों और लोक देवताओं के प्रतिको और चल विग्रहों का स्नान होगा
ज्वालापुर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया