हरिद्वार पुलिस लाइन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले राजा नाम के घोड़े की मौत हो गई। पुलिस ने राजकीय सम्मान के साथ राजा को अंतिम विदाई दी है। बताया जा रहा है कि राजा काफी लंबे से अस्वस्थ चल रहा था।वहीं 24 वर्ष के राजा की गुरुवार को मृत्यु हो गई।
बता दें कि हरिद्वार के दो महाकुंभ, दो अर्धकुंभ के साथ साथ राजा ने सभी महत्वपूर्ण स्नानों में बेहतरीन सेवा दी थी। वर्ष 2003 में पीटीसी मुरादाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद राजा पुलिस विभाग में शामिल हुआ। 20.5 वर्ष की सेवा उपरांत लंबी बीमारी के बाद 24 वर्ष की आयु में राजा की मौत हो गई। खबर है कि आज राजा को पुलिस बल की टीम ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी है।

More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई
अर्धकुंभ मेले में देव डोलियों और लोक देवताओं के प्रतिको और चल विग्रहों का स्नान होगा
ज्वालापुर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया