हरिद्वार में सब्जियों के दाम इतने अधिक बढ़ गए हैं कि आम आदमी का इसे खरीद पाना मुश्किल हो गया है. यहां सभी सब्जियां 50-60 रुपये किलो से ज्यादा ही बिक रही हैं. हरिद्वार में नींबू 250 से लेकर 300 रुपये किलो तक बिक रहा है. कुछ दिनों पहले नींबू 100 रुपये किलो बिक रहा था. बता दें कि गर्मियों के मौसम में नींबू की मांग बहुत अधिक बढ़ जाती है ऐसे में लोग नींबू नहीं खरीद पा रहे हैं.
हरिद्वार के एक सब्जी बिक्रेता ने बताया कि लगभग सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. बता दें कि महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है और लोगों के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है. हरी सब्जियों के दाम बढ़ने से अब लोगों के किचन में हरी सब्जियां मुश्किल से ही दिखाई पड़ रही हैं.
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया