हरिद्वार की हरकी पैड़ी में अब 24 घंटे ऊर्जा की सप्लाई रहेगी। हरकी पैड़ी का प्रबंध करने वाली संस्था श्रीगंगा सभा की ओर से हरकी पैड़ी पर 20 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाया जा रहा है।यह संयंत्र दिल्ली की एक कंपनी की ओर से लगवाया जा रहा है।
इस ऊर्जा संयंत्र के लगने से हरकी पैड़ी का महिला घाट, मंदिर सहित हरकी पैड़ी के पूरे क्षेत्र पर ऊर्जा की आपूर्ति होगी। इसके साथ ही रात के समय हरकी पैड़ी पर लगी रंग बिरंगी लाइट बिजली गुल होने पर बंद नहीं होगी। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र सौर ऊर्जा संयंत्र लगने से लोगों में इसका प्रचार होगा और लोग सौर ऊर्जा को बढ़ावा देंगे। हरकी पैड़ी की बात करें तो सौर ऊर्जा संयंत्र लगने से बिजली की बचत होगी और रात में बिजली जाने के बाद भी हर की पैड़ी जगमगाती रहेगी। दिल्ली की संस्था गौतम सोलर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से यह संयंत्र लगाया जा रहा है। लगभग 15 से 20 दिनों में यह कार्य पूरा हो जाएगा।
More Stories
चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां 25 अप्रैल तक पूरी की जाए : जिलाधिकारी
हरिद्वार बाईपास मार्ग पर प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की
नशे में धुत महिला ने बीच सड़क पर हंगामा किया