उत्तराखंड में बीते शनिवार को एक दुर्लभ प्रजाति का स्नो लेपर्ड घूमते हुए देखा गया।गंगोत्री नेशनल पार्क के एक पुल के पास लेपर्ड नजर आया, फिर वह वापस जंगल में भी चला गया। गौरतलब है कि पार्क में जानवरों की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इनमें स्नो लेपर्ड के अलावा भालू, कस्तूरी हिरन, हिमालय रेड फॉक्स भी इस बार नजर आए हैं।
इसी के साथ नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की जोशीमठ रेंज में भी अलग-अलग जगहों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए है। वहीं इन ट्रैप कैमरों में भी एक हिम तेंदुए की तस्वीरें भी कैद हुई है। हालाँकि ये तस्वीरें बीते 2 फरवरी की बताई जा रही है। हिम तेंदुए की तस्वीर कैमरे में कैद होने के बाद उसके इस क्षेत्र में इनके और भी होने की संभावनाओं को लेकर वन्यजीव प्रेमी और वन विभाग काफी उत्साहित है। वहीं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक प्रेम बल्लभ शर्मा ने बताया कि कई इलाकों में ट्रैप कैमरों में हिम तेंदुए के साथ अन्य जानवरों की तस्वीरें भी कैद हुई हैं, जैसे हिमालयन थार, भरल और लाल लोमड़ी। लोग फिलहाल इन तस्वीरों से उत्साहित हैं।
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये