धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल की रिया आर. पटवा पिछले पांच वर्षों से विभिन्न टीवी सीरियल में अलग-अलग किरदार निभाकर शहर का नाम रोशन कर रही हैं। रिया आर. पटवा को टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में पहला ब्रेक मिला था।
रिया आर. पटवा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये उन दिनों की बात है, ये हैं मोहब्बतें, देवांशी, बढ़ो बहू, तू सूरज मैं सांझ पियाजी, चंद्रकांता, सावधान इंडिया, साम दाम दंड भेद, दिल ढूंढता है, छोटी सास, कुंडली भाग्य, जीजी मां, उड़ान सहित कई सारे टीवी सीरियल में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं।रिया की माता संतोष गोयल ने बताया कि स्थानीय भल्ला इंटर कॉलेज व एसएमजेएन कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद रिया की शादी मुंबई निवासी राजेश आर. पटवा से हो गयी। शादी के बाद रिया भी मुंबई चली गयी और सीरियलों में अभिनय करनी लगी। रिया पटवा का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वह फूड ब्लॉगर है।

More Stories
चारधाम यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए हरिद्वार की 10 निजी बस कंपनियां बेडे में शामिल होगी
जिलाधिकारी ने कावड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण किया
लक्सर क्षेत्र में घने कोहरे के चलते अल्टो कार खड़े डंपर में घुसी