गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की ओर से मतदान के प्रति जागरूकता एवं युवाओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित हुआ। वक्ताओं ने छात्रों को अपने-अपने गांवों एवं शहर के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मताधिकार के लिए जागरूक करने का आह्वान किया।
शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग प्रभारी डॉ. अजय मलिक ने कहा कि वोट जनता की ताकत है। मतदान ही लोकतांत्रिक आजादी का अहसास कराता है। मतदान ही जनता की शक्ति है, जो लोकतंत्र गणराज्य का अतिविशिष्ट और अभिन्न अंग है।एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहा कि वर्तमान स्थिति में मतदान को लेकर जनजागरूकता अभियान जरूरी है। संवैधानिक रूप से मतदान की अनिवार्यता पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कपिल मिश्रा ने कहा कि मतदान से ही देश के विकास की गति तय होती है।
इस अवसर पर डॉ. अनुज कुमार, प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार ने भी छात्रों को जागरूक किया। कार्यक्रम मे शोध छात्र अंकुर सिंह, दीपक प्रकाश, यशवंत सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन कनिक कौशल ने किया।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया