आज आम आदमी पार्टी विधानसभा ज्वालापुर प्रभारी ममता सिंह के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ता सम्मान रैली निकाली।
रैली दादूपुर से लेकर तेलीवाला को होते हुए बंदरजोड़ को जाते हुए बुग्गावाला से तेलपुरा में समाप्त हुई।इसमें पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी और दिल्ली विधायक जंगपुरा प्रवीण कुमार ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।प्रदेश सहप्रभारी प्रवीन कुमार ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी मजबूती से पूरे प्रदेश में अपना जनाधार बड़ा रही है। जनता अब भाजपा और कांग्रेस से अजीज आ चुकी है और आप में अपना भविष्य देख रही है। उन्होंने कहा कि आज की भीड़ ये बताने के लिए काफी है कि जनता अब विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी पर पूरा भरोसा जता रही है।
उन्होंने भाजपा कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों प्रमुख पार्टियाें ने प्रदेश की जनता का पिछले 21 सालों में सिर्फ दोहन किया है। जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है। अरविंद केजरीवाल की रैलियों में उमड़ता जनसैलाब इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। आप की सरकार आने पर दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड मॉडल विकसित होगा।
ज्वालापुर प्रभारी ममता सिंह ने कहा कि आज उत्तराखंड समेत हरिद्वार की जनता पिछले 21 सालों से दोनों दलों से परेशान हो चुकी है। इन दोनों दलों ने प्रदेश को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता इनके कामों को देख चुकी और जिस तरह से जनता लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रही है। आने वाले चुनावों ने दोनों दलों का सूपड़ा साफ होना तय है।
इस दौरान जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया, केंद्रीय आब्जर्वर राजाराम गौतम, संगठन मंत्री प्रवीण चौधरी, कैम्पेन कमेठी सचिव ओपी मिश्रा, युवा नेता गगन वर्मा एवं किरण कुमार दुबे, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा दीप्ति चौहान, मीडिया प्रभारी आशीष चौहान समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
जिला महानगर कांग्रेस ने देवपुरा चौक पर सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
कांग्रेस हरिद्वार ने रानीपुर मोड़ पर चुनाव आयोग का पुतला फूंका