ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर सहारनपुर से कर्णप्रयाग मजदूरी के लिए जा रहे लोगों का एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसके बाद इस हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए हैं।बता दें कि यह घटना तब घटी जब एक पिकअप वाहन मजदूरों को लेकर जा रही थी। अचानक ही राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रॉयल वृंदावन होटल के पास वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताते चलें कि वाहन में सवार सभी 13 लोग मजदूरी के लिए सहारनपुर से कर्णप्रयाग जा रहे थे। इस दौरान हादसे में 11 लोग घायल हो गए।जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली वह तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद सभी घायलों का उपचार शुरू हो गया। जानकारी को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की देर रात घटी है।
More Stories
जटवाड़ा पुल गंगनहर में बालक 4 वर्षीय बालक तेज बहाव में बह गया
लक्सर क्षेत्र के गांव में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मचा
हरिद्वार में अब तक करीब ढाई करोड़ कावड़ियों ने जल भरा