सोलानी नदी के पुल के निर्माण और नाला सफाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी और नगर आयुक्त को ज्ञापन भी दिया।अधिकारियों ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
रुड़की में हरिद्वार हाईवे स्थित सोलानी नदी पुल के समीप प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली हरिद्वार राज्य राजमार्ग पर बने सोलानी नदी पुल को क्षतिग्रस्त होने का हवाला देते हुए भारी वाहनों का आवागमन लंबे समय से बन्द किया हुआ है। जिसके कारण स्कूल बसों और अन्य रोडवेज बसों आदि को लंबी दूरी से सफर तय कर जाना पड़ता है या फिर हाल ही में बनाए गाय रपटे से यह वाहन आवागमन करने लगे हैं। लेकिन पूरी आशंका है कि वह रपटा तेज बरसात में किसी भी दिन बह जाएगा। वहीं रपटे पर जाने के लिए बसों को आबादी क्षेत्र से गुजरना होता है वहां स्कूल आदि भी हैं। इस कारण वहां हादसों का डर बना रहता है। उन्होंने मांग की कि पुल का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन