राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 नवम्बर को हरिद्वार में भव्य दीपोत्सव आयोजन को लेकर मण्डलायुक्त विनय शंकर पाण्डे ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 6 नवम्बर से 12 नवम्बर तक राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में 11 नवम्बर को गंगा दीपोत्सव व भजन सन्ध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी के समस्त घाटों को अनुमानित एक लाख दीपकों से जगमगाया जाये। इस मौके पर सभी घाटों की सफाई व्यवस्था के निर्देश नगर आयुक्त को दिये।उन्होंने सफल आयोजन हेतु सभी घाटों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कम से कम एक घण्टे तक दिये जलने की व्यवस्था की जाये और सभी घाटों पर एक साथ दिये जलाने की व्यवस्था की जाये।
More Stories
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कावड़ मेला संपन्न होने पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्य प्रणाली की समीक्षा के बाद जिला सहकारी बैंक के दो शाखा प्रबंधक निलंबित
कावड़ मेला संपन्न होने पर प्रशासन ने जिले भर में व्यापक सफाई अभियान चलाया